अर्जुन चौधरी/हर्षोदय टाइम्स
सिसवा बाजार/महराजगंज- सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहेपार के पास आज देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार दो घायल हो गये, घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहां से डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर कोठीभार थानाक्षेत्र के लोहेपार के पास घुघली की तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो आ रही थी और इधर सिसवा की तरफ से बाइक अपने साइड में घुघली की तरफ जा रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार बोलेरो अपनी साइड छोड़कर बाइक की तरफ ठीक सामने आने लगी, बाइक सवार जब तक कुछ समझ पाता तब तक बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया।


इस हादसे में बाइक सवार अजय पुत्र गया चौधरी उम्र 25 वर्ष व बाइक पर पीछे बैठे उनके बाबा बिरजी उम्र 70 वर्ष निवासी नरायनपुर, क्षेत्र घुघली जनपद- महराजगंज के बताये जा रहे है, जो गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सिसवा सीएचसी ले जाया गया। एम्बुलेंस कर्मी द्वारा इस घटना की सूचना परिजनों को दी गयी। अजय का एक पैर टूट गया है,तो वहीं उसके बाबा की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दोनों घायलों को डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
वहीं लोगों के अनुसार घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो, बाइक व चालक को कब्जे में ले लिया है।
