जिले में 6वा रैंक लाने वाले मेधावी को मिला सम्मान, खिले चेहरे

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

विद्यालय परिवार ने मेधावी को किया सम्मानित

भिटौली/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : भिटौली क्षेत्र के प्रयागनगर भैंसा में स्थित दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के छात्र आदर्श जायसवाल ने ग्रामीण क्षेत्र में अपनी मेधा का परचम लहराकर एवं जिले में 6वां रैंक हासिल कर एक स्वर्णिम इतिहास बनाया है। संस्था ने मेधावी को एक कार्यक्रम आयोजित कर फूलमाला पहनाकर एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त कर मेधावी छात्र का दिल बाग-बाग हो गया और मधुर मुस्कान के साथ चेहरे खिल उठे।

इस मौके पर संस्था के प्रवन्ध निदेशक उपेंद्र मिश्र,प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र, संरक्षक राजेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल,उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी,सम्बद्ध प्राइमरी की प्रधानाचार्या सीमा पांडेय ,शैक्षणिक प्रभारी मनमीत पटेल सहित महेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र कुमार,प्रदीप वर्मा,रमेशचंद पटेल,श्रवण विश्वकर्मा,कृष्णानंद द्विवेदी,दीनानाथ त्रिपाठी, जगन्नाथ विश्वकर्मा, गंगेश वर्मा, अम्बरीश धर दुबे,राहुल साहनी,अमित यादव,जिब्रील अली,विमलेश पांडेय,सुशील त्रिपाठी,ऊषा सिंह, प्रिया शर्मा, अमृता पांडेय, नेहा पटेल,निधि पटेल,नेहा मद्धेशिया,सुमित्रा वर्मा ऋद्धि मद्धेशिया, पूजा गिरी,राजलक्ष्मी,प्रेमलता यादव आदि ने मेधावी की इस अतुलनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *