हर्षोदय टाइम्स
महराजगंज के इंडो नेपाल बॉर्डर पर लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर सुरक्षा जांच कर रहे थी कि इस दौरान ठूठीबारी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
सोमवार को नेपाल बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से एक पीतल की सरस्वती माता की मूर्ति और 38 पीला धातु का सारस बरामद हुआ जिसे पुलिस कब्जे में लेकर कस्टम 11 अधि० के तहत करवाई में जुट गई।
अभियुक्त उदयराज मिश्र पुत्र परशुराम मिश्र निवासी भक्सीपुर पल्हीनंदन वार्ड नंबर 2 जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र का रहने वाला है।
