मामूली वाद विवाद में युवक पर चाकू से हमला, घायल युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

  • घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज के लिए रेफर , दो नामजद के खिलाफ मुकदमा

हर्षोदय टाइम्स से अजय कुमार पाठक

सेवरही / कुशीनगर। कस्बे के सिनेमा रोड स्थित एक निजी क्लिनिक पर रविवार रात कहासुनी के बाद मारपीट की घटना ने तनाव का माहौल पैदा कर दिया। इस दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, कोटवा थाना क्षेत्र के निवासी रामसागर निषाद (25) रात को क्लिनिक पर मौजूद थे। तभी किसी बात को लेकर वहां मौजूद लोगों से कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के युवक ने रामसागर को चाकू से वार कर घायल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल रामसागर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवरही भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

इधर, पीड़ित की माता की तहरीर पर सेवरही पुलिस ने दो युवकों  रितेश मिश्र निवासी राजपुर बगहा और यशराज तिवारी निवासी ठकरहा  के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में सेवरही थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

इलाके में अचानक हुई इस घटना से दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *