स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर गिरेगी कानून की गाज
हर्षोदय टाइम्स से विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के बल्लो गाँव में सोमवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नामी नमक कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी कर नकली नमक का भंडार पकड़ा। गोदाम से बरामद बड़ी खेप को कब्जे में लेकर थाने भेजा गया, जहाँ अब पूरे मामले की कानूनी जांच शुरू हो गई है।
छापेमारी की खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही थीं, मगर इतनी बड़ी मात्रा में नकली नमक मिलने की किसी ने कल्पना नहीं की थी।
थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि कंपनी अधिकारियों की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। नकली नमक जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद नकली खाद्य पदार्थ का धंधा करने वालों में हड़कंप है, वहीं क्षेत्र में पुलिस की सख्ती की जोरदार चर्चा हो रही है।