महराजगंज, हर्षोदय टाइम्स 26 अप्रैल
राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल के 20 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। जनपद के सभी सहायता प्राप्त एवं राजकीय विद्यालयों में सर्वाधिक चयन पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के छात्रों का हुआ है। राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा सफल छात्रों का गुरूवार को विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी ने मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबन्धु शुक्ल ने कहा कि परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यालय के कुल 20 विद्यार्थी सफल हुए हैं। इसमें आशुतोष चौहान, विधि यादव, सुनील सिंह, शालिनी सिंह, आशुतोष सिंह, अनूप, नंदिनी चौधरी, ऋद्धि, रूचि सिंह, विक्रम साहनी, राज पासवान, राधिका, अंचल जायसवाल, अमित चौहान, आदर्श गुप्ता, धीरज शर्मा, निलेश गुप्ता, नितिश सिंह, सोनम व अंश शामिल हैं।
इन सफल विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई तक प्रतिमाह एक हजार रुपये सरकार द्वारा दिया जाएगा। विद्यालय के शिक्षक डॉ. अंशुमान त्रिपाठी, आनंद सोनी, धर्मेन्द्र सिंह, परमेन्द्र वर्मा, , विनोद त्रिपाठी, रवि द्विवेदी, सोनू उपाध्याय, ने बधाई दी है।
छोटेलाल पाण्डेय हर्षोदय टाइम्स
