भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर ताबड़तोड़ छापेमारी, दमन दीव समेत कई क्षेत्रों की लग्जरी गाड़ियां सीज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सोनौली से दिल्ली तक विना परमिट के चलती है दो दर्जन लग्जरी बसें

अपने बयान से ही फंस गया चालक

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

सोनौली /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : सोनौली बार्डर पर रात के अंधेरे में एआरटीओ की अवैध बस चालकों पर ताबडतोड़ छापेमारी के दौरान तीन लग्जरी गाड़ियां समेत 8 वाहन सीज किए गए है।

भारत-नेपाल के सोनौली बस डिपो के आस-पास से तीर्थ यात्रा के नाम पर नेपाल के यात्रियों को लेकर बिना परमिट की बसें दिल्ली तक संचालित होने की सूचनाएं हमेशा मिलती रहतीं थीं। इस तरह के बसों के संचालन से सरकार को भारी राजस्व का नुक़सान हो रहा है।

खुफिया जानकारी मिलने के बाद एआरटीओ विनय कुमार ने बीते आधी रात को सोनौली डिपो केआस-पास अचानक छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी में 03 बसों को सीज किया गया है। सीज की गई बसो में से दमन दीव की दो और यूपी के बागपत की एक बस है। सीज की हुई यह तीनों लग्जरी बसे हैं।

इसके अतिरिक्त कोयला लेकर नेपाल जा रहे 05 ओवरलोड ट्रकों को भी सीज किया गया है।

स्थानीय ट्रैवल एजेंसियों की एआरएम करेंगे जांच

भारत-नेपाल के यात्रियों को बरगला कर प्राइवेट वाहन सवारी ढोते है जिससे यूपी परिवहन को भारी क्षति पहुंच रही थी। जिसकी शिकायत एआरएम से होने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी ट्रैवल एजेंसियों की जांच करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *