लखनऊ /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो) : तमाम कयासों के विपरीत बसपा ने आज महाराजगंज लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी फाइनल कर दिया है।
बसपा के केंद्र और प्रदेश नेतृत्व ने कारोबारी मोहम्मद मौसमे आलम को अब बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि मौसमे आलम आज बसपा नेतृत्व से मुलाकात की थी। तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि अब इनके नाम का सिर्फ ऐलान होना बाकी है। आखिरकार बसपा ने आज मौसमे आलम की प्रत्याशिता की घोषणा कर दी।
मोहम्मद मौसमे आलम पनियरा विधान सभा के ग्राम मिठौरा के निवासी है। इनका असम में बिल्डिंग कांट्रैक्ट और कोयला के क्षेत्र में कारोबार है। इनका पनियरा क्षेत्र में भट्ठे का कारोबार भी है।
मौसमे आलम का कहना है की उनका असम में चायपत्ती का भी कारोबार हैं और इन दिनों उनका समूह एक फिल्म का भी निर्माण कर रहा है।
मोहम्मद मौसमे आलम के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उनका जन्म 24 अप्रैल 1984 को ग्राम पंचायत दुबौली छोटकी पकड़ी में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय मोहम्मद इद्रीस अली है।उनकी प्राथमिक शिक्षा पकड़ी में हुई थी। उन्होंने महराजगंज स्थित जीएसबीएस इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा पास की थी। उन्होंने महराजगंज से ही स्नातक की शिक्षा ग्रहण की। मौसमे आलम की मिठौरा में ससुराल है जहां वह नेवासे पर रहते हैं। उनकी शादी 6 मार्च 2008 को मिठौरा के हद्दीश अली की बेटी से हुई थी। मौसमे आलम को एक बेटी और दो बेटे भी हैं।
मौसमे आलम 1999 में पहली बार घर से मुंबई गए और वहां गारमेंट्स की फैक्ट्री लगाया। लगभग 20 वर्ष वहां रहने के बाद मौसमे आलम ने असम का रास्ता चुन लिया जहां उन्होंने कंस्ट्रक्शन, चायपत्ती व होटल का बिजनेस शुरू किया और सीमेंट ईंट भट्ठा भी लगाया। साथ ही महराजगंज के रूधौली और जंगल बांकी टुकड़ा नं 14 में दो भट्ठा भी लगाया।
मौसमे आलम पहली बार साल 2022 में महराजगंज जनपद के पनियरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भी भरा था पर पर्चे में कुछ कमी के कारण उनका पर्चा रद्द कर दिया गया था इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे।

मालूम हो कि बहुजन समाज पार्टी ने आज महराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम सहित कुल 11 प्रत्याशियों का ऐलान किया, हरदोई से भीमराव आंबेडकर बीएसपी प्रत्याशी, संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम बीएसपी प्रत्याशी, फतेहपुर से डॉ.मनीष सिंह सचान को मिला टिकट, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर बीएसपी प्रत्याशी, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव बीएसपी प्रत्याशी, मिश्रिख से बीआर अहिरवार बीएसपी प्रत्याशी, वाराणसी से सैय्यद नेयाज अली बीएसपी प्रत्याशी, मछलीशहर से कृपा शंकर सरोज बीएसपी प्रत्याशी, भदोही से अतहर अंसारी बीएसपी प्रत्याशी घोषित, फूलपुर से जगन्नाथ पाल बीएसपी के प्रत्याशी, फिरोजाबाद,वाराणसी में बीएसपी ने बदला प्रत्याशी ।


 
	 
						 
						