महराजगंज। विकास खण्ड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत भुवना में बाबा साहेब की 133वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया । भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने अपने जीवन के 65 वर्षों में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारत रत्न बाबा साहेब जी की जयंती पर गांव के अंबेडकर नगर चौराहे पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । डॉ आंबेडकर ने अपने दौर में छुआछूत और संकीर्ण जाति व्यवस्था का असहनीय दंश झेला था, इस विपरीत परिस्थिति में भी उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा को निखारा और शोषितों के नायक बन गए। वर्तमान परिदृश्य मे उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता,अमीत आनंद, विनोद, विजयी, अंकीत, हरिओम, रमेश,अनुप, कृष्णा, रामसेवक,किशन,संजय, गोकुल,सितई,भारत आदि लोग मौजूद रहे।