हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 76 हजार 500 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के आदेश से पुलिस ने टीडीएस कंपनी से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कोठीभार थाना क्षेत्र का है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
पीड़ित पंडित रवि कुमार, निवासी ग्राम भोसियाही, ने आरोप लगाया है कि टीडीएस कंपनी के सुपरवाइजर विकास कुमार गौड़, उनके चालक दीपक कुमार गौड़ और कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप निषाद ने संविदा पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके एवज में आरोपियों ने नकद और ऑनलाइन माध्यम से कुल 2.76 लाख रुपये वसूल लिए। साथ ही फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी उपलब्ध कराया गया।
आरोप है कि न तो पीड़ित को नौकरी मिली और न ही वेतन। जब रुपये वापस मांगे गए तो जान से मारने की धमकी दी गई। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


