हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
पनियरा/महराजगंज। सड़क से गुजरने वाले वाहनों के लिए खतरा बने झुके पेड़ों के मामले में वन विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। पनियरा रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी के निर्देश पर सड़क किनारे झुके दो पेड़ों को काटकर हटा दिया गया, जिससे मार्ग पर यातायात सामान्य हो गया।

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद विभाग ने निरीक्षण कर पाया कि सड़क किनारे कई पेड़ झुककर आवागमन में बाधा पैदा कर रहे थे। इन्हीं में से दो पेड़ों को तत्काल हटाकर सुरक्षा सुनिश्चित की गई। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य ऐसे पेड़ों की भी पहचान की जाएगी, जो सड़क पर निकलने वाले वाहनों एवं आमजन के लिए जोखिम बने हुए हैं।
वन क्षेत्र अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सड़क किनारे मौजूद सभी खतरनाक पेड़ों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। स्थानीय नागरिकों ने त्वरित कार्रवाई के लिए पनियरा रेंज के वन विभाग को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।

