हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
ठूठीबारी/महराजगंज- कोतवाली क्षेत्र ठूठीबारी के नौनिया उर्फ नेटूआहिया गांव में शनिवार दोपहर एक खेत की जुताई कर रहे 14 वर्षीय छात्र गिरजेश की रोटावेटर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत की खबर जैसे ही गांव तक पहुँची, वहां मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नौनिया निवासी अमरीश उर्फ मुनीब का पुत्र गिरजेश गांव के ही एक ट्रैक्टर के साथ खेत की जुताई कराने गया था। जुताई का काम चल ही रहा था कि अचानक ट्रैक्टर में तेज झटका लगा। झटका लगने से संतुलन बिगड़ने के कारण गिरजेश ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे चल रहा रोटावेटर में फंस गया। जब तक ट्रैक्टर चालक रोके, तब तक गिरजेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुँचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता अमरीश व माता का विलाप देख हर किसी की आँखें नम हो गईं।
गिरजेश की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक भी घटना से सदमे में हैं। सभी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

