पनियरा ब्लॉक के नौ न्याय पंचायतों की टीमें ले रहीं हिस्सा, सोमवार को होंगे फाइनल मुकाबले
पनियरा (महराजगंज)। पनियरा ब्लॉक के रामपुर स्थित रामरतन पीजी कॉलेज में क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जबकि अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंधक आर.सी. यादव ने की। प्रतियोगिता के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार रहे।
दो दिवसीय इस खेल महोत्सव में क्षेत्र के सभी नौ न्याय पंचायतों के विद्यालयों की विजेता टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में सुजीत कुमार (नरकटहां) प्रथम और अमन कुमार (एनपीआरसी जड़ार) द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रेशमा (नरकटहां) ने पहला और राधिका (एनपीआरसी मिठौरा) ने दूसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, चक्र फेंक, कबड्डी, खो-खो, समूहगान, लोकगीत और एकांकी जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। कुछ प्रतियोगिताओं के पहले राउंड पूरे हो चुके हैं, जिनका फाइनल सोमवार को होगा।
संचालन प्रभारी क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक आनंद कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार पटेल, हरीश शाही, विनोद कुमार वर्मा, नीरज राय, राजेश यादव, संजय मौर्य, सुनील मिश्रा, मोहम्मद अय्यूब अंसारी, अमरजीत, ईश्वरचंद विद्यासागर, संजीव कुमार, महेंद्र चौहान, अवधेश गुप्ता, विवेक गुप्ता, एआरपी अवनीश उपाध्याय सहित अनेक शिक्षक व शिक्षिकाएँ मौजूद रही।



 
	 
						 
						