हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियरा मार्ग पर शनिवार की शाम करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खालिद मिल्ली स्कूल के सामने पीछे से आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में घायल युवकों की पहचान राजन चौहान पुत्र प्रमोद चौहान तथा आशीष मद्धेशिया पुत्र हरिहर मद्धेशिया के रूप में हुई है। दोनों युवक घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम माटकोपा के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में राजन चौहान के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि आशीष मद्धेशिया का पैर टूट गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भूडवाकमासी रहने वाले एक मित्र से मिलकर घर लौट रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वही घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

