पनियरा में खेल का विवाद खूनी झड़प में तब्दील, 68 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


पनियरा के कृष्णा नगर में दर्दनाक घटना, आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। पनियरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8, कृष्णा नगर सीतलपुर सैथवारी टोला में गुरुवार दोपहर बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने अचानक गंभीर रूप ले लिया। खेलते समय हुए विवाद के बाद आकाश पुत्र प्रमोद द्वारा अभिषेक पुत्र बिपत से मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें अभिषेक को सिर पर गंभीर चोट आई।

शोर सुनकर 68 वर्षीय रामवृक्ष बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन उसी दौरान आकाश ने हाथ में पहनी चूड़ीले से उनके सीने पर वार कर दिया। चोट लगते ही रामवृक्ष जमीन पर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई। मृतक के पुत्र दशरथ ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष पनियरा राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी आकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *