हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के एनएच-730 महराजगंज मार्ग स्थित केजीएन इलेक्ट्रॉनिक के पास एक मैरेज हॉल में बिना अनुमति संचालित फ्री फायर गेमिंग टूर्नामेंट पर रविवार को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान मैरेज हॉल को सील कर दिया गया, एक चार पहिया वाहन सीज किया गया और दो आयोजकों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
श्यामदेउरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परतावल के एक मैरेज हॉल में सैकड़ों युवाओं की भीड़ जुटाकर अवैध रूप से गेमिंग टूर्नामेंट कराया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार प्रद्युम्न सिंह और थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही मैरेज हॉल के अंदर और बाहर अफरा-तफरी मच गई, जबकि गेम खेल रहे युवाओं में भगदड़ की स्थिति बन गई। पुलिस ने घेराबंदी कर स्थिति को नियंत्रित किया।
जांच में सामने आया कि आयोजक दिपांश पटवा और हर्ष पटवा द्वारा प्रति टीम 399 रुपये का प्रवेश शुल्क लेकर टूर्नामेंट कराया जा रहा था। आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए मिलियन फैन फॉलोइंग वाले कई इन्फ्लुएंसर भी बुलाए गए थे। करीब 600 युवाओं की भीड़ जुटने के बावजूद न तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे और न ही पुलिस या प्रशासन से कोई वैध अनुमति ली गई थी।
भारी भीड़ और व्यावसायिक गतिविधि की पुष्टि होने पर नायब तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से मैरेज हॉल को सील करने का आदेश दिया। वहीं पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक चार पहिया वाहन को भी सीज कर दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों आयोजकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने क्षेत्र के सभी मैरेज हॉल संचालकों को चेतावनी दी है कि बिना पुलिस और प्रशासनिक अनुमति इस तरह के आयोजन न कराएं, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


