हाई कोर्ट के आदेश से निर्माणाधीन सड़क तोड़ने पहुंची राजस्व टीम ग्रामीणों के विरोध पर बेरंग लौटी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महाराजगंज जिले के विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत जद्दू पिपरा में कोर्ट के आदेश पर निर्माणाधीन पक्की सड़क को तोड़ने जेसीबी मशीन लेकर  पहुंचे सदर तहसीलदार पंकज शाही के नेतृत्व में टीम लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए एवं ग्रामीणों के विरोध पर राजस्व टीम बिना सड़क तोड़े ही वापस चली गई। गांव के कुछ लोगों ने निर्माणाधीन सड़क को अवैध बताया और इसका जिला प्रशासन से शिकायत किया।

मालूम हो कि इसके पहले मौके पर राजस्व टीम भी कई बार पहुंचकर मुआयना किया। जिस जगह सड़क का निर्माण किया जा रहा है वह खलिहान की जमीन है और इस खलिहान में एक आम रास्ता लोगों ने अपने लिए तैयार कर लिया है। उसी रास्ते के निर्माण कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों ने सड़क निर्माण का विरोध किया ।

मौके पर कई बार हल्का लेखपाल ,नायब तहसीलदार एवं सदर तहसीलदार ने पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया और देखा कि इस रास्ते से लगभग गांव की आधी आबादी आती जाती है। इसलिए सदर तहसीलदार ने रास्ते के निर्माण को नहीं रोका। जिला प्रशासन द्वारा काम न रोके जाने पर गांव के कुछ लोग हाई कोर्ट पहुंच गए और एक याचिका दाखिल कर निर्माण कार्य को अवैध बताया।

आज सदर तहसीलदार हाई कोर्ट के लिखित सूचना पर राजस्व टीम एवं फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन जैसे ही प्रशासन ने सड़क तोड़ने का प्रयास किया ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध के कारण राजस्व टीम बिना सड़क तोड़े बैरंग वापस लौट गई।

सदर तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि गांव के कुछ लोगों की शिकायत पर एवं कोर्ट के आदेश से मैं वहां पहुंचा लेकिन कोर्ट के आदेश एवं निर्देश के अनुसार वहां कोई ऐसा अस्थाई अतिक्रमण नहीं मिला जिसे तोड़ा जा सके। मार्ग के आसपास रहने वाले सभी लगभग 2 से 3 पीढ़ियों से वहां रहते चले आ रहे हैं। गांव की आधी आबादी लगभग उसी रास्ते से गुजरती है। माननीय उच्च न्यायालय को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया जाएगा। अगला आदेश आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र भी मयफोर्स मौके पर मौजूद रहे।

इधर गांव के लोग सड़क तोड़े जाने को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों में ग्राम प्रधान जमीरउल्लाह खान, निसार अहमद, जावेद खान, साहिल खान, वालीउल्लाह खान तथा अमीरुल्लाह खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *