भाषण व चित्रकला में छात्राओं ने हासिल किया प्रथम स्थान

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महाराजगंज में 17 जनवरी 2026 को आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में हाजी अज़हर ख़ान इंटर कॉलेज, उस्का पनियरा की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें हाजी अज़हर ख़ान इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भाषण एवं चित्रकला दोनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर दबदबा बनाया।
भाषण प्रतियोगिता में छात्रा नूर शायदा ने सड़क सुरक्षा विषय पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियंका विश्वकर्मा ने सड़क सुरक्षा संदेश को सशक्त ढंग से उकेरते हुए निर्णायक मंडल की सराहना प्राप्त की और प्रथम स्थान पर रहीं। इस उल्लेखनीय सफलता से विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि हाजी अज़हर ख़ान इंटर कॉलेज क्षेत्र में अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है तथा विद्यार्थियों को सामाजिक जागरूकता से जुड़ी प्रतियोगिताओं में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित करता रहा है।



