एनएच-730 पर आमने-सामने भिड़ीं दो बाइकें, बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। गोरखपुर- महराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-730) पर परतावल चौराहे के समीप हीरो एजेंसी के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


मृतक की पहचान नगर पंचायत परतावल के छातिराम दक्षिण टोला निवासी 60 वर्षीय विजय प्रताप सिंह पुत्र ठगई सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि विजय प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई।


दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान अमवा ग्राम सभा निवासी 30 वर्षीय सुहेल के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।


हादसे की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के चलते कुछ समय के लिए एनएच-730 पर यातायात भी प्रभावित रहा।


विजय प्रताप सिंह के असामयिक निधन से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि उनके दोनों पुत्र रोज़गार के सिलसिले में विदेश में रहते हैं। अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *