खाद की कालाबाजारी का मामला उजागर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स से बिमलेश कुमार पाण्डेय


महाराजगंज। घुघली विकासखंड के पकड़ी बिशुनपुर चौराहे पर स्थित मेसर्स गणेश खाद बीज भंडार पर खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुकानदार द्वारा बिना वैध लाइसेंस के निर्धारित मूल्य से अधिक 320 रुपये प्रति बोरी की दर से खाद बेची जा रही थी। जब किसानों और स्थानीय लोगों ने अधिक कीमत वसूले जाने पर आपत्ति जताई तो दुकानदार ने कथित तौर पर अधिकारियों को पैसा देने की बात कही, जिससे मामला और गंभीर हो गया।


मामले की जानकारी मिलने के बाद कृषि विभाग हरकत में आ गया है। सूत्रों के अनुसार दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम 1995 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।


इधर, ग्रामीणों और किसानों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने और दोषी दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि महंगे दामों पर खाद मिलने से खेती की लागत बढ़ रही है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद की कालाबाजारी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *