हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज! जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में एनएच–24 गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग के अन्तर्गत जनपद महराजगंज क्षेत्रांतर्गत सड़क निर्माण के प्रगति की समीक्षा संबंधित विभागों के साथ की गयी।
जिलाधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम राजमार्ग निर्माण हेतु अधिगृहीत जमीनों व मकानों के प्रतिकर भुगतान वितरण, संरचनाओं को हटाए जाने, छूटे हुए मकानों के मूल्यांकन और वृक्षों के कटान के संबंध में अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ चर्चा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं से सड़क निर्माण के प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी जिम्मेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण हेतु गजट के अनुसार भूमि के बकाया धनराशि का भुगतान 20-06-2024 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें अन्यथा अगली समीक्षा बैठक में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपजिलाधिकारी/तहसीलदार नौतनवां व फरेंदा की संयुक्त जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देशित किया गया कि हल्का लेखपाल के माध्यम से समय से प्रतिकर भुगतान की धनराशि का वितरण सुनिश्चित करें। अगली समीक्षा बैठक की तिथि 20-06-2024 निर्धारित करते हुए हल्का लेखपालों को कड़ा निर्देश दिया कि प्रतिकर भुगतान का वितरण प्राथमिकता के आधार पर उक्त तिथि से पूर्व पूर्ण करें। शिथिलता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में डीएफओ श्री नवीन प्रकाश शाक्य, परियोजना निदेशक एनएचएआई श्री ललित प्रताप पाल, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी व अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री मदन मोहन वर्मा, उपजिलाधिकारी नौतनवां श्री नंद प्रकाश मौर्या, उपजिलाधिकारी श्री नवीन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपास्थित रहे।