अन्हया जंगल में हादसा: नेपाल निवासी युवक की करंट लगने से मौत, सुरक्षा लापरवाही पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्हया जंगल में गुरुवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। नेपाल निवासी सोनू (45 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उनकी जान करंट लगने से गई है।

सूत्रों के अनुसार, नेपाल निवासी मृतक सोनू ग्राम सभा अन्हया जंगल स्थित शमीम पुत्र अब्दुल वाहिद के मछली पालन फार्म पर कार्य करता था। गुरुवार को वह पोखरे के पास बिजली से जुड़ा काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक झटका लगने से वह गिर पड़ा। फार्म पर मौजूद दूसरे कर्मचारी खदेरू ने जब देखा तो सोनू अचेत अवस्था में पड़ा था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मछली पालन केंद्र पर बिजली की व्यवस्था सोलर पैनल से की जाती है, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं होता। खुले पड़े बिजली के तार अक्सर खतरा बने रहते हैं। यही लापरवाही इस हादसे की वजह हो सकती है। फार्म की देखरेख सियरहिभार गांव निवासी एक युवक करता है।

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और वे सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *