हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय
महाराजगंज। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिकृत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्रों का जिले में गहन सत्यापन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नियमों का पालन न करने वाले 140 सीएससी केंद्रों की आईडी बंद कर दी गई है।
सीएससी अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि कई सीएससी केंद्र अपने निर्धारित स्थान पर संचालित नहीं थे, जबकि कई केंद्रों ने रेट लिस्ट, ब्रांडिंग और पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) अब तक जमा नहीं किया था।
सीएससी जिला प्रबंधक संजय कुमार मौर्या ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के 140 सीएससी केंद्रों को पुनरीक्षण के तहत बंद किया गया है। इनमें से अब तक 50 से अधिक केंद्रों का सत्यापन पूरा किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से आगे भी जारी रहेगा।

सूत्रों की मानें तो लंबे समय से निष्क्रिय अथवा नाम मात्र के लिए पंजीकृत कई सीएससी केंद्रों की आईडी को भी निष्क्रिय किया गया है। जांच के दौरान विशेष ऐप के माध्यम से जियो-टैगिंग कर सभी आवश्यक मानकों की जांच की जा रही है।
सीएससी केंद्रों के माध्यम से आम नागरिकों को बिजली बिल भुगतान, प्रधानमंत्री योजनाओं का पंजीकरण, पैन-पासपोर्ट, बीमा, ई-डिस्ट्रिक्ट, यूसीएल और बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रशासन ने सभी सीएससी संचालकों से नियमों का पालन करने और साइबर फ्रॉड से बचाव के प्रति स्वयं तथा आमजन को जागरूक करने की अपील की है।

