पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज।भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा दरौली में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दरौली ताल के किनारे एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला। शव देखे जाने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा तथा शिकारपुर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए नवजात के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
शिकारपुर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह पोखरी के पास नवजात बच्ची का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी की है। उन्होंने बताया कि बच्ची की मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, ताकि नवजात के परिजनों की पहचान की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि यह मामला प्रसव के बाद शव फेंके जाने का है या किसी अन्य आपराधिक घटना से जुड़ा हुआ है।

