खिचड़ी मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, सुरक्षा-स्वच्छता व श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर दिया विशेष जोर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- 14 जनवरी 2026, नगर पंचायत चौक स्थित श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।




निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य मंदिर परिसर, झूला स्थल, तहबाजारी क्षेत्र, कंट्रोल रूम सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को सही व सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पीए सिस्टम पर जिम्मेदार कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही मेला क्षेत्र के सभी निर्धारित प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों एवं चिन्हित स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराने पर जोर देते हुए कहा कि ठंड के मद्देनजर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्वच्छता व्यवस्था को लेकर उन्होंने मेला परिसर में तीन शिफ्ट में सफाईकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने तथा महिला व पुरुष शौचालयों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था कर नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से करने को कहा और स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। मेला परिसर में निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर, अस्थायी पुलिस चौकी, खोया-पाया केंद्र, जूता घर तथा पेयजल टैंकर आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और खिचड़ी मेले के दृष्टिगत अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा पर 24 घंटे कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी निचलौल  एस.पी. सिंह, तहसीलदार सदर पंकज कुमार शाही, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी चौक ओमप्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *