हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पांडेय
महराजगंज। घुघली विकासखंड अंतर्गत पोखरभिंडा गांव में स्थित काली मंदिर के पास मंगलवार को नागपंचमी के शुभ अवसर पर पारंपरिक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आसपास के कई गांवों की टीमों ने भाग लिया और ग्रामीणों की भारी भीड़ ने उत्साहपूर्वक मुकाबलों का आनंद लिया प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पोखरभिंडा और पिपरा मुंडेरी के बीच खेला गया, जिसमें पोखरभिंडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं दूसरा मुकाबला हरखपुरा और बेलवा के बीच हुआ, जिसमें हरखपुरा की टीम ने बाजी मारी।
मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के पारंपरिक आयोजनों का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और आपसी सौहार्द बढ़ाना है।
