हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज- जिले के घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गाँव के रहने वाले पवन कुमार और दीनानाथ ने स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मटकोपा के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर ने उनके बच्चे, गुलशन और रोहन, के साथ-साथ गाँव के अन्य बच्चों को भी बेरहमी से पीटा।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, उनके बच्चे गाँव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं। रोजाना की तरह बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गए थे। आरोप है कि टीचर ने बच्चों को जमीन पर पटक कर और दीवार में लड़ाकर बुरी तरह मारा-पीटा। परिजन पवन कुमार और दीनानाथ ने बताया कि इस मारपीट के कारण कई बच्चों ने डर के मारे अपनी पैंट में पेशाब कर दिया। शिक्षक के बुरी तरह मारने से बच्चों को काफी चोटें आई हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टीचर पहले भी कई बार उनके बच्चों के साथ इस तरह व्यवहार कर चुकी हैं, जिससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की है।
परिजन पवन कुमार और दीनानाथ ने पुलिस से अनुरोध किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
