हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल (महराजगंज)। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत बसहिया बुजुर्ग में स्थित निधि गैस सर्विस (ग्रामीण वितरक) के प्रोपराइटर एवं भावी जिला पंचायत सदस्य अतुल पटेल उर्फ गगन ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों तथा जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश प्रेषित किया है।

अपने शुभकामना संदेश में अतुल पटेल ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और नई ऊर्जा का प्रतीक है। यह पर्व जीवन में सकारात्मकता, सुख-समृद्धि और उन्नति का संदेश देता है। उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए।
अतुल पटेल ने जनपदवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने, परंपराओं का सम्मान करने तथा समाज के विकास में सहयोग करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पर्व सामाजिक एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हैं।

