हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल / महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा गांव में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। खनन अधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान बिना अनुमति और वैध कागजात के खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन और एक टीपर को मौके से जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान पकड़े गए वाहनों के चालकों से खनन संबंधी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई भी वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद दोनों वाहनों को श्यामदेउरवा थाने लाकर सीज कर दिया गया है।
खनन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी बिना अनुमति या नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मामले में आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


