“सरकारी अनुदान और नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने कुशीनगर की महिला से 62 लाख रुपये और बलेनो कार ठग ली। पीड़िता की शिकायत पर श्यामदेउरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
कुशीनगर जनपद की एक महिला के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें सरकारी अनुदान और नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने लाखों रुपये और कार हड़प ली। पीड़िता की तहरीर पर महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर निवासी अनीता सिंह परतावल क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर का संचालन करती हैं। अगस्त 2022 में उनके पार्लर पर जितेंद्र श्रीवास्तव नामक व्यक्ति का आना-जाना शुरू हुआ। इस दौरान आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए पार्लर का लखनऊ से पंजीकरण कराने और सरकारी अनुदान दिलाने का भरोसा दिलाया।
आरोप है कि इसी क्रम में आरोपी ने अनीता सिंह को उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर एपीआरओ (असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) पद पर नौकरी दिलाने का भी दावा किया। विश्वास में आकर पीड़िता ने अलग-अलग किस्तों में कुल 62 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। यह धनराशि उनके बैंक खाते से आरोपी के पंजाब नेशनल बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी उनकी बलेनो कार (UP53 ES 0609) भी अपने साथ ले गया, लेकिन न तो कोई वादा पूरा किया और न ही रुपये या वाहन लौटाए। ठगी का अहसास होने पर अनीता सिंह ने श्यामदेउरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का कहना है कि मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के साथ लेन-देन की जांच की जा रही है।

