- अगर सैकड़ो लोगो ने शारीरिक संबंध बनाया है तो FIR में सिर्फ 13 नाम क्यों ? : गोपाल राय
हर्षोदय टाइम्स से अजय पाठक ब्यूरो कुशीनगर
कुशीनगर धर्मांतरण एवं रेप मामले में गोपाल राय का एक और बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने स्पष्ठ कहा है कि कुशीनगर के बेटी के साथ सैकड़ों लोगों ने शारीरिक संबंध बनाया है। जहां पीड़िता स्वयं बैठी हुई है।
इसके पूर्व इन्होंने एक वीडियो में 80 से 85 लोगो ने रेप किया ऐसा कहा था फिर उस वीडियो को अपने ID से डिलीट कर दिया, मालूम नहीं क्यों ?
इस मामले में जो FIR हुआ है उसमें सिर्फ 13 नाम है कोई अज्ञात भी नहीं है तो क्या अन्य सैकड़ो लोगो ने जो शारीरिक संबंध बनाया है वह सैकड़ों FIR में आरोपी क्यों नहीं है ?
आखिर उन सैकड़ों नाम क्या है ? वह कहां के रहने वाले है ? यह कब उजगार करेंगे आप ?
हालांकि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है कुशीनगर पुलिस पर पूरा विश्वास है कि निष्पक्ष जांच करके इस घटना का यथाशीघ्र पर्दाफाश करें।
क्योकि यह घटना कुशीनगर पर कलंक है। इस कलंक को कुशीनगर पुलिस निष्पक्ष जांच करके इस कलंक को सत्य या असत्य साबित करें। अगर कोई साजिशकर्ता है तो उसका भी पर्दाफाश हो….
मैं बस इतना कहूंगा कुशीनगर पुलिस से की, बेटी को न्याय मिले, दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं।
