सिसवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांच चरम पर, शानदार जीत के साथ हेतिमपुर और सिंगहा ने अगले चरण में किया प्रवेश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज-   महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज सिसवा के खेल मैदान पर आयोजित ठाकुर रामप्रसाद सिंह स्मारक सिसवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ा। खेले गए दो मुकाबलों में हेतिमपुर और सिंगहा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीमों को शिकस्त दी और जीत के साथ अगले चरण में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य मृगेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। सोमवार के खेल की शुरुआत कुंदन इलेवन सिंगहा और कप्तानगंज के बीच हुए मुकाबले से हुई।
टॉस जीतकर सिंगहा ने पहले गेंदबाजी चुनी, जिसका उसे पूरा लाभ मिला। कप्तानगंज की टीम दस ओवरों में मात्र 59 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद सिंगहा ने लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की।
दिन का दूसरा मुकाबला हेतिमपुर और नेपाल की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हेतिमपुर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित ओवरों में 261 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाल की टीम दबाव में बिखर गई और केवल 112 रन पर सिमट गई। इस तरह हेतिमपुर ने 149 रनों की बड़ी जीत के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट के मुकाबलों में विशाल गुप्ता और मनीष मद्धेशिया ने अंपायर की जिम्मेदारी संभाली। आयोजन के दौरान अंकित शुक्ला, अरविंद दुबे, विजय गुप्ता, नरेंद्र सिंह,विश्वंभरनाथ पांडेय, सत्येंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सत्यम सिंह, अजय पांडेय, भानु शाही, मंदीप सागर, अजय गुप्ता, आकाश सिंह, मनोज पटेल, नमन सिंह, अभय सिंह, राज, गुफरान, सुजल, अमित और रोहन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *