पुनीत पाण्डेय (भिटौली)
महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) : जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र की एक महिला ने फोन पर अश्लील बात करने के आरोप में एक मौलाना पर मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के एक विवाहिता ने एक सप्ताह पूर्व भिटौली मस्जिद में कार्यरत एक मौलाना के संपर्क में आई। एक सप्ताह पहले उक्त विवाहिता ने मौलाना को अपने घर दुआ ताबीज के लिए बुलाई थी। मौलाना विवाहिता के घर पहुंच कर दुआ ताबीज एवं झाड़-फूंक किया। पुनः 15 अगस्त को झाड़ फूंक के लिए महिला के मोबाइल नंबर पर मौलाना फोन करने लगा। मौलाना के बार-बार फोन करने पर महिला को मौलाना के व्यवहार पर संदेह हुआ। बाद में मौलाना ने विवाहिता के मोबाइल पर अश्लील बातें करने लगा। जब इस बात के लिए विवाहिता ने मना किया तब भी वह फोन करता रहा।
अंत में थक हार कर विवाहिता ने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी। पति अपने साले के साथ भिटौली मस्जिद पर पहुंचा और उक्त मौलाना की तलाश करने लगा। मौके से स्थिति की नाजुक्ता को देखते हुए मौलाना वहां से फरार हो गया। विवाहिता ने स्थानीय थाने पर घटना का हवाला देते हुए एक शिकायत पत्र दिया जिस पर उक्त मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि आरोपी मौलाना को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है एवं विवाहिता की शिकायत पर मौलाना के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।