पुल के नीचे मिला युवक का शव, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

महाराजगंज


महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धनहा नायक इलाके में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।


मृतक की पहचान कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगराई टोला ढोडहवां निवासी हरिनारायण (30) पुत्र रामवृक्ष के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शव धनहा नायक पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पुल के नीचे मिला था। परिजनों ने बताया कि हरिनारायण को शराब पीने की आदत थी और सोमवार शाम को घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसकी सूचना डायल 112 पर दी गई थी। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया था।


मंगलवार सुबह युवक का शव मिलने की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी किरन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र नीलेश (12 वर्ष) और हृदेश (8 वर्ष) को छोड़ गया है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और उसी आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *