हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नौतनवा (महराजगंज) गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की शाम मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली। सोनौली से गोरखपुर की ओर जा रही एक कार को रोककर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने तलाशी के दौरान भारी मात्रा में चरस बरामद की।
जानकारी के मुताबिक, नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत संपतिहा पुलिस चौकी के सामने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो डिग्गी में लगे सीएनजी सिलिंडर के नीचे बेहद शातिराना तरीके से छुपाकर रखे गए 38 पैकेट चरस मिले। प्रत्येक पैकेट का वजन करीब 500 ग्राम बताया गया है, कुल बरामदगी लगभग 19 किलो आंकी गई।
मौके पर नौतनवा क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव सहित एसएसबी के अधिकारी भी पहुंचे और कार्रवाई की निगरानी की। पकड़े गए कार चालक की पहचान गाजीपुर निवासी हेमंत सिंह के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चरस को जब्त कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

