घघरूवा खंडेसर के ग्रामीणों ने ओवरब्रिज निर्माण की उठाई मांग

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / बिमलेश कुमार पाण्डेय


महराजगंज। घुघली विकासखंड के घघरूवा खंडेसर गांव के ग्रामीणों ने घुघली–फरेंडा रेलवे लाइन निर्माण के चलते अपने एकमात्र मुख्य मार्ग के बंद होने की आशंका जताते हुए ओवरब्रिज या अंडरपास निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि घुघली जंक्शन से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव का यही रास्ता नगर पंचायत, ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालय तक आने-जाने का साधन है। इसी मार्ग पर गांव का मुख्य द्वार, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा हनुमान मंदिर भी स्थित है।


रेलवे लाइन निर्माण शुरू होने के बाद से ग्रामीण लगातार विभिन्न स्तरों पर मांग उठा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि रेल प्रशासन ने रास्ता बंद किया तो वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस संबंध में ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह सहित भाजपा, समाजवादी पार्टी व अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन भी सौंपा था।


ग्रामीणों ने महाजनामा के माध्यम से प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से अवगत कराया है। साथ ही स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय वित्त मंत्री को भी ज्ञापन दिया गया। सोमवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के नाम हस्तलिखित ज्ञापन भेजा, जिसकी प्रति संबंधित विभाग को भी दी गई है। ग्रामीणों में आशंका बढ़ती जा रही है कि कहीं विभाग बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए मार्ग को बंद न कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *