महराजगंज जनपद में पड़ रही भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देश पर 12 जनवरी सोमवार को कक्षा 01 से 08 तक एवं कक्षा 09 व 11 के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है। यह आदेश जनपद के समस्त बोर्डों के विद्यालयों पर लागू होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज द्वारा जारी आदेश के अनुसार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं के लिए प्रस्तावित प्री-बोर्ड/बोर्ड परीक्षा को देखते हुए विद्यालय खुले रहेंगे।
आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों, प्रधानाचार्यों एवं विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला सूचना अधिकारी को इस सूचना को जनपद के समस्त समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन के इस निर्णय से छोटे बच्चों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।


