महराजगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 एस महराजगंज–ठूठीबारी के निर्माण कार्य के दौरान पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते आजाद नगर और मऊपाकड़ क्षेत्रों में आगामी दो दिनों तक जलापूर्ति बाधित रहेगी।
नगर पालिका परिषद के अनुसार, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। जब तक मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति नगर पालिका द्वारा टैंकरों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी।
नगर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संयम बरतें और जल का आवश्यकतानुसार ही उपयोग करें। साथ ही किसी भी असुविधा की स्थिति में नगर पालिका कार्यालय से संपर्क कर सकते

