अखिलेश यादव के मंच पर कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह की अनुपस्थिति को लेकर अखिलेश सिंह ने कही बड़ी बात

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मेरा भाई बधाई का पात्र- कुंवर अखिलेश सिंह पूर्व सांसद महराजगंज

मंच पर अखिलेश यादव ने अमन मणि का नाम लेने से किया परहेज, दिखाया आईना

मनोज कुमार त्रिपाठी

नौतनवां/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): ! समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि गुरुवार को हुई निचलौल में इंडिया गठबंधन के मंच पर अखिलेश यादव की उपस्थिति में मेरे भाई ने न जाने का जो फैसला लिया वह सराहनीय कदम था और मेरा भाई पूरी तरह से बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि उसी मंच पर अमन मणि त्रिपाठी जैसा दुर्दांत अपराधी भी मौजूद था पर अखिलेश यादव ने उसका नाम तक लेने से परहेज किया उन्होंने भी बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है इसलिए वे भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिस मंच पर अमन मणि त्रिपाठी जैसा दुर्दांत अपराधी मौजूद था उस मंच पर मेरे भाई का न जाना ही उचित था। यह सही है कि पंकज चौधरी 6 बार के सांसद हैं और इस बार पुनः चुनाव लड़ रहे हैं पर महराजगंज की जनता को उन्होंने पूरी तरह से निराश किया है। इसलिए जनता आक्रोशित हैं वहीं दूसरी तरफ गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी साल 1996 से लगातार पांच बार विधान सभा का चुनाव हारते आ रहे थे और मेरे अथक प्रयास और समर्थन से वह मामूली अंतर से चुनाव में विजई रहे। दो साल के अपने विधायकी कार्यकाल में वे भी जनता के बीच खरे नहीं उतरे इसलिए जनता उनसे भी निराश है।

उन्होंने आगे कहा कि फरेंदा की जनता विरेन्द्र चौधरी से भी काफी नाराज है और उन्हें भी इस चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि कल मतदान है लोग अपने घरों से निकलें और भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी को हराने का काम करें तथा अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *