हर्षोदय टाइम्स / हरि प्रकाश पाण्डेय
आनंद नगर / महराजगंज : जिले के फरेंदा में स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में 10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया था । यह आयोजन महानिदेशक लखनऊ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य एनसीसी के लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौड़ के देखरेख में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को आधार आईडी बनवाया गया ।
आधार आईडी प्रतिमा 9 एवं 10 तारीख को अपार मेले का आयोजन किया जाएगा । इस मेले में अध्यापक छात्र-छात्राएं की शैक्षणिक प्रगति का ट्रैक किए जाने हेतु ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन आधार आईडी जेनरेट कराया जाएगा ।

उक्त संबंध में जानकारी हेतु 4 दिसंबर 2024 जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिले के समस्त प्रधानाचार्य की जूम मीटिंग करके निर्देशित किया गया कि सभी की आईडी अनिवार्य रूप से बनाया जाए आईडी बनवाने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य साकिर हुसैन द्वारा बच्चों को विस्तार से बताया गया है । लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौर द्वारा कक्षा में जाकर के बच्चों को आईडी बनाने हेतु विस्तार से समझाया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
