परतावल में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने व्यापारियों संग किया संवाद

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स से शेषमणि पाण्डेय

परतावल /महराजगंज। नगर पंचायत परतावल शुक्रवार को राजनीतिक और व्यावसायिक सरगर्मियों का केंद्र रहा। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ नगर के व्यापारियों के बीच पहुंचे और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की सफलता व इसके व्यापारी हितैषी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए जीएसटी सुधार न केवल कारोबारियों को मजबूती दे रहे हैं बल्कि आम आदमी को राहत पहुँचाते हुए सरकार और जनता के बीच भरोसे को और गहरा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स हर नागरिक का जीवन आसान बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया एवं ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने परतावल चौक की दुकानों पर जाकर जीएसटी जागरूकता हैंडबिल व स्टीकर वितरित किए। स्टार मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक, किसान मेडिकल स्टोर सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर स्वयं जाकर व्यापारियों को जीएसटी प्रणाली के लाभ बताए।

कार्यक्रम में परतावल ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोहर मद्धेशिया, महामंत्री अजय गौतम, सुभासपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोशन राजभर, अशोक यादव, बलराम उपाध्याय, तेज प्रताप मोदनवाल, महाजन कश्यप, विधायक प्रतिनिधि अजय द्विवेदी उर्फ नंदू दुबे सहित भारी संख्या में सभासदगण, कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *