जिलाधिकारी द्वारा किया गया शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज-  जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
             
बैठक में बेसिक शिक्षा के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि शौचालयों की टाइलिंग, मल्टीपल हैंडवाश आदि को शत–प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने वनटांगिया ग्रामों में स्थित समस्त विद्यालयों में जुलाई तक सौर प्लाटों को लगवाने और दिव्यांग अनुकूल शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प को मिशन मोड पर पूरा करें। उन्होंने मेंटर्स पर्यवेक्षण में अप्रैल माह में लक्ष्मीपुर, फरेंदा व मिठौरा में और मई में निचलौल, महराजगंज व फरेंदा में शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की और शिक्षकों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने डीटीएफ/बीटीएफ द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण शत–प्रतिशत करवाने हेतु बीएसए को निर्देशित किया। उन्होंने पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी ससमय सभी विद्यालयों में करवाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले परिषदीय विद्यालयों में भर्ती हेतु स्कूल चलो अभियान को मिशन मोड में चलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए सभी लोग मिलकर कार्य करें और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।
          
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  अनुराज जैन, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *