कागजों में मजबूत, ज़मीन पर कमजोर: मनरेगा की सीसी सड़क हुई ध्वस्त
महराजगंज। परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुसुम्हा में मनरेगा योजना के तहत बनी सीसी सड़क विकास की बजाय अव्यवस्था की तस्वीर पेश करती नजर आई। प्राथमिक विद्यालय से गोधन के घर तक बनी सड़क महज एक साल में ही टूट-फूट का शिकार हो गई।

शिकायत मिलने पर बुधवार को जांच टीम मौके पर पहुंची तो हालात देख अधिकारी भी हैरान रह गए। सड़क की सतह उखड़ी हुई थी, गिट्टियां बाहर झांक रही थीं और किनारों की दीवार जगह-जगह से टूट चुकी थी।
जांच के दौरान एपीओ मनरेगा दिलीप कुमार गौतम ने साफ शब्दों में कहा कि “जो सड़क कल की उम्मीद थी, वह आज सवाल बन गई है।”उन्होंने संबंधित ठेकेदार और ग्राम पंचायत को एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि तय समय में सुधार नहीं हुआ तो भुगतान रोकते हुए कार्य को शून्य घोषित कर दिया जाएगा।
एक साल में ही जवाब दे गई सड़क ने एक बार फिर निर्माण गुणवत्ता और जवाबदेही पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।

