हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। पिछले कुछ दिनों से जिले की राजनीति में चल रही अटकलों और चर्चाओं पर मंगलवार को विराम लगता नजर आया, जब नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत कार्यक्रम में पंचायती राज समिति के सभापति एवं विधायक प्रेम सागर पटेल भी मंच साझा करते दिखाई दिए। इस दृश्य ने न केवल राजनीतिक गलियारों का ध्यान खींचा, बल्कि कई तरह के कयासों को भी शांत कर दिया।
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विधायक प्रेम सागर पटेल द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक बधाई संदेश न दिए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे थे। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था और संगठन के भीतर समीकरणों पर भी सवाल उठ रहे थे।
हालांकि, मंगलवार को महराजगंज में आयोजित स्वागत समारोह में विधायक प्रेम सागर पटेल की मंच पर सक्रिय उपस्थिति ने तस्वीर को काफी हद तक साफ कर दिया। दोनों नेताओं की मौजूदगी को कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक एकजुटता और सामंजस्य का प्रतीक बताया।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह मंच साझा करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि संगठन के भीतर एक मजबूत और सकारात्मक संदेश देने की कोशिश भी है। वहीं, कुछ इसे आने वाले समय की राजनीतिक रणनीति से जोड़कर भी देख रहे हैं।
कुल मिलाकर, महराजगंज का यह मंच न सिर्फ स्वागत समारोह का साक्षी बना, बल्कि जिले की राजनीति में स्पष्टता और संतुलन का भी संकेत दे गया।

