महराजगंज में मतदान शुरू, 20 लाख 4 हजार मतदाता करेंगे आठ प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

महराजगंज- 1जून शनिवार को सुबह 7 बजे से महाराजगंज के संसदीय सीट के लिए 2084 बूथों पर सातवें चरण का मतदान शुरू हो गया है। जिले के 20 लाख चार हजार मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह से लोग वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। मतदान शाम 6:00 बजे तक चलेगा।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत-नेपाल सीमा से सटे 84 किलोमीटर सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जहां पर एसएसबी व पुलिस की तैनाती की गई है। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर पुलिस, होमगार्ड के साथ 17 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर सुबह से बुजुर्ग, महिलाओं और खासकर युवाओं में जो पहली बार मतदान कर रहे है उनमें भारी उत्साह देखा जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज चौधरी, कांग्रेस पार्टी के वीरेंद्र चौधरी एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मौसमे आलम चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

सिसवा क्षेत्र के पिपरिया में सुबह 7 बजे के पहले से लोग पोलिंग बूथ पर जाकर पूछना शुरू कर दिये थे कि मतदान शुरू हुआ कि नहीं। जैसे ही 7 बजे से मतदान शुरू हुआ लोगों का भीड़ पोलिंग बूथ पर जमा होना शुरू हो गया। मतदाता धूप व गर्मी से बचने के लिए सुबह में ही कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे और वोट डालकर जल्दी घर जाने लगे। जो युवा पहली बार मतदान करने जा रहे है उनमें गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्र पर महिलाओं की भीड़ ज्यादा दिखाई दे रही है। मतदाताओं को धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था किया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए प्रशासन के लोग भी अपनी ड्यूटी में तैनात हैं।

इस दौरान सभासद अनिरुद्ध चौधरी, दीनानाथ चौधरी, रामकेवल गुप्ता, नितेश चौधरी, तारकेश्वर शर्मा, राजन तिवारी, पंकज तिवारी, वशिष्ठ तिवारी, ताबीर अली, अतिउल्लाह सिद्धिकी, मजिउल्लाह सिद्धिकी, तबरेज इत्यादि सैकड़ों लोगों ने इस महापर्व पर राष्ट्रहित में मतदान करके प्रसन्नता जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *