हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर सोमवार की रात तेज रफ्तार ने एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया। ग्राम जमुई के पास ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 8:30 बजे टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार सर्वजीत पासवान (55) पुत्र सुखई, निवासी धमउर कुट्टी टोला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके साथ सवार ब्रह्मा प्रताप (28) पुत्र भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर निचलौल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस संबंध में निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

