पीआईसी गोल्ड कप 2026 का शानदार समापन, मैदान बना खेल उत्सव का साक्षी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


महिला वर्ग में सिवान की जीत, पुरुष फाइनल में छपरा–काठमांडू संयुक्त चैंपियन

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। परतावल पंचायत इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित पीआईसी ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2026 का चौथे और अंतिम दिन भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबलों को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और पूरा मैदान तालियों व नारों से गूंज उठा।


महिला वर्ग के फाइनल में सिवान (बिहार) और देवरिया (उत्तर प्रदेश) की टीमें आमने-सामने रहीं। मुकाबले का उद्घाटन कॉलेज प्रबंधक जयंती त्रिपाठी, नगर पंचायत परतावल की चेयरमैन प्रियंका गुप्ता तथा नवीन मंडी सचिव नैनतारा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिवान की टीम ने देवरिया को 2–0 से शिकस्त दी। सिवान की ओर से रोशनी गुप्ता ने पहला गोल दागकर बढ़त दिलाई, जबकि मुस्कान के दूसरे गोल ने जीत पर मुहर लगा दी।


पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला छपरा (बिहार) और काठमांडू (नेपाल) के बीच खेला गया, जो रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच गया। निर्धारित समय और अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। पेनल्टी शूटआउट में भी नतीजा नहीं निकल सका, जिसके बाद आयोजक समिति एवं निर्णायकों ने दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया। मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का खेल भावना से भरा व्यवहार दर्शकों के लिए प्रेरणादायी रहा।


प्रतियोगिता का सफल आयोजन आयोजन समिति के अध्यक्ष व परतावल चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया तथा मुख्य आयोजक समाजसेवी अमन शांडिल के नेतृत्व में किया गया। पंचायत इंटर कॉलेज के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी के सहयोग को आयोजन की मजबूती बताया गया।


समापन समारोह में युवानेता प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह, लखिमा प्रधान प्रतिनिधि विनय पाण्डेय, मार्कण्डेय कृष्ण त्रिपाठी, योगी सेवक दीपक सिंह, प्राचार्य डॉ. दीनबंधु शुक्ला, विवेक पटेल, काशीनाथ सिंह, सभासद विनय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


आयोजकों ने प्रतियोगिता को खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी खिलाड़ियों, रेफरी और सहयोगियों के प्रति आभार जताया तथा आने वाले वर्षों में इसे और भव्य स्वरूप देने का संकल्प लिया। सचिव अजय सैनी, कोषाध्यक्ष जनार्दन चौरसिया सहित आयोजन समिति के सदस्य और हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों की मौजूदगी ने समापन समारोह को यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *