हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदपुर सिवान में नहर विभाग की कथित लापरवाही एक बार फिर किसानों पर भारी पड़ गई। नहर का बंधा टूटते ही आसपास के खेतों में पानी भर गया और देखते ही देखते कई एकड़ में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। अचानक आई इस आपदा से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीणों का कहना है कि नहर के बंधे की हालत वर्षों से जर्जर है, लेकिन विभाग हर बार अस्थायी मरम्मत कर जिम्मेदारी से बचता रहा। स्थानीय किसान उदयभान यादव ने बताया कि उनके खेत के सामने हर साल बंधा टूटता है, जिससे फसल को नुकसान उठाना पड़ता है। इस बार पहले ही खेतों में अधिक नमी और समय पर पानी न मिलने से फसल कमजोर थी, ऊपर से नहर टूटने से हालात और बिगड़ गए।
किसानों का आरोप है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण खेतों में भरा पानी निकल नहीं पा रहा है, जिससे फसल सड़ने का खतरा बढ़ गया है। इस घटना में विमलावती देवी, सूर्यभान यादव, उमेश गुप्ता, उमेंद्र गुप्ता, मुराली गुप्ता समेत कई किसानों की फसल प्रभावित हुई है। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मौके पर पहुंचकर बंधे की स्थायी मरम्मत कराने और नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
उधर स्थिति को संभालने के लिए सिंचाई विभाग के जिलेदार प्रकाश अग्रवाल के निर्देश पर नहर का फाटक बंद कराया गया, जिससे पानी का बहाव कुछ कम हुआ। वहीं अवर अभियंता सिंचाई परतावल प्राची गुप्त ने बताया कि ओवरफ्लो के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया गया है और नहर की मरम्मत कर हालात सामान्य करने का प्रयास जारी है।



