हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल (महाराजगंज)। नगर पंचायत परतावल के पंचायत इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित PIC फुटबॉल गोल्ड कप ऑल इंडिया प्रतियोगिता का तीसरा दिन खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। सेमीफाइनल मुकाबलों में तेज़ रफ्तार खेल, शानदार तालमेल और निर्णायक क्षणों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।
दिन के पहले सेमीफाइनल में काठमांडू (नेपाल) की टीम ने अनुशासित खेल का प्रदर्शन करते हुए कश्मीर को 2–0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। आक्रामक रणनीति और सटीक पासिंग के दम पर काठमांडू ने मुकाबले पर शुरू से ही पकड़ बनाए रखी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल छपरा और दिल्ली के बीच बेहद संघर्षपूर्ण रहा, जहां निर्धारित समय तक बराबरी के बाद पेनाल्टी शूटआउट में छपरा ने बाज़ी मारते हुए दिल्ली की चुनौती समाप्त कर दी।

प्रतियोगिता का संचालन परतावल चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया और समाजसेवी अमन शांडिल्य के नेतृत्व में हुआ। मैच की कमेंट्री और मंच संचालन सतीश बाबा ने किया। आयोजन में संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, बृजेंद्र कृष्ण त्रिपाठी उर्फ राजू बाबू, ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं। आयोजन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की सक्रिय भूमिका से प्रतियोगिता को भव्य स्वरूप मिला।
खेल मैदान में उमड़ा दर्शकों का जनसैलाब और खिलाड़ियों में दिखा जोश प्रतियोगिता की सफलता का प्रमाण बना। PIC फुटबॉल गोल्ड कप ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि सामाजिक सौहार्द और खेल भावना को भी मजबूती से आगे बढ़ाया।

