फरेंदा कृषि बीज भंडार के कर्मचारी इंद्रजीत ने गेहूं का बीज मांगने पर किसान को दी भद्दी-भद्दी गालियां

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

किसान ने उपजिलाधिकारी से की लिखित शिकायत, की न्याय मांग

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

फरेंदा /महराजगंज!  जनपद के फरेंदा कृषि बीज भंडार के एक कर्मचारी द्वारा किसान के साथ गाली-गलौज का मामला प्रकाश में आया है। किसान ने इसकी लिखित शिकायत फरेंदा के उप जिलाधिकारी को दी है।

बता दें कि महराजगंज जनपद के ग्राम सिसवनिया बुजुर्ग पोस्ट सेमरा महराज निवासी किसान उपेन्द्र यादव पुत्र केशव यादव 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे फरेंदा स्थित कृषि वीज भंडार पर गेहूं का बीज लेने के लिए गए थे जिसके लिए आनलाइन आवेदन किया।

उपेन्द्र यादव का आरोप है कि वहां उपस्थित कर्मचारी इंद्रजीत प्रसाद जायसवाल सर्वर नहीं चलने का बहाना बना कर उन्हें घंटों बैठाए रखा। मेरे सामने ही फिंगर लगवाकर एक आदमी को 33 बोरी और एक अन्य व्यक्ति को 30 बोरी गेहूं का बीज दे दिया। मेरी माता जी ने सिफारिश की कि हमें भी दो बोरी बीज दे दिजिए। इतने में वह भड़क गए और उन्होंने मेरी माता जी को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया तथा हमें भी मारने-पीटने लगे। हमें धमकी दी कि तुम्हें गेहूं का बीज भी नहीं देंगे और वहां से हमें भाग जाने को कहा। मेरे साथ घोर अन्याय हुआ है मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *